पटनाः बिहार में नहाए खाए के साथ ही छठ महापर्व (chhath puja 2022) की शुरुआत आज से हो गई है. आज नहाए खाए में कद्दू चना और भात व्रत करने वाली महिला खाती हैं और इसे लेकर बाजारों में कद्दू खरीदने को लोग पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना में इस बार कद्दू (Pumpkin selling for Rs 100 in Patna) का रेट बहुत ज्यादा है. बाजार में 50 से लेकर 100 रुपये तक कद्दू बेचा जा रहा है, जो कद्दू पहले 20 रुपये में मिलता था, बाजार में आज उसका दाम 50 रुपये तक जा पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ेंःनहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
बाजारों में कद्दू के दाम बढ़ेःबाजार में कद्दू लेने आए अरुण कुमार बताते हैं कि छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व है आज किसान चाहते हैं कि उसकी सब्जी का अच्छा दाम मिले और कद्दू जरूरी भी है इसीलिए आज के दिन रेट ऊंचा रहता है. उसके बाद कम होगा लेकिन पर्व है तो खरीदना ही है. वहीं बाजार में कद्दू बेच रहे रामप्रसाद बताते हैं कि ज्यादा दाम में मंडी से लाए हैं तो क्या करें 100 रुपये में जो ज्यादा अच्छा कद्दू है वो बेच रहे हैं. कम से कम 60 रुपये का कद्दू है.