पटना: पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवान शहीद संजय सिन्हा पर आधारित भोजपुरी फिल्म "ई हमार हमार चुनौती बा" फिल्म को मसौढ़ी के संध्या टॉकीज में रिलीज किया गया है. इस मौके पर शहीद संजय सिन्हा के पत्नी और पुत्र ने नारियल फोड़कर विधिवत इसका उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीन ले जाने वाली गाड़ी हुई खराब, धक्का देने पर हुई स्टार्ट
शहीद पर बनी फिल्म रिलीज
इस फिल्म के सभी कलाकार इस मौके पर उपस्थित रहे. बताया जाता है कि इस फिल्म में संजय सिन्हा को पिता के रूप में दिखाया गया है जिनके 3 बच्चे है, जो काफी संघर्ष कर आगे बढ़ते हैं और यह पूर्ण रूप से सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है. आज के कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर, अतुल अवस्थी, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के प्रभारी विश्व रंजन,गायक देवराज मुन्ना, मृत्युंजय पांडे, सोनू सहारा समेत कई लोग शामिल हुए.