पटनाः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में करीब 44 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. जवानों की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इस समय आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए पूरा भारत एक साथ है.
लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे
पटनाः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में करीब 44 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. जवानों की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इस समय आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए पूरा भारत एक साथ है.
लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे
वहीं हमले के बाद राजधानी पटना में भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही शोक व्यक्त करते हुए महिलाओं ने सड़क पर उतर कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि इस वक्त पूरा भारत एक साथ है.
कांग्रेस और बीजेपी हर कोई एक साथ
इस बार क्या कांग्रेस और क्या बीजेपी हर कोई एक साथ है और साथ मिल कर ही इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी. वहीं दूसरे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद उन्हें सरकार से उम्मीद है कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और इस भयावह काम के लिए दोषियों को दंडित किया जाएगा. वहीं, एक शख्स ने कहा कि सरकार सिर्फ बातें बना रही है. अब बदला चाहिए.