बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi Nikay By Election: मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन, वार्ड 23 में होना है उपचुनाव - Bihar News

बिहार के पटना के मसौढी वार्ड 23 में निकाय उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. अगले माह चुनाव होना है. बता दें कि पुछले बार चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई थी, जिस कारण इस वार्ड में चुनाव को रद्द कर दिया था. इस को लेकर उपचुनाव कराने का फैसला लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 7:46 PM IST

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में उपचुनाव होना है. वार्ड 23 में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अगले माह में मतदान होना संभावित है, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है. उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच गहमागहमी का माहौल दिख रहा है. पूरे वार्ड में 1754 मतदाता हैं, जिनके लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 828 पुरुष 826 महिला मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंःOpposition Unity: 'विपक्षी एकता देखकर बौखला गई है BJP', RJD प्रवक्ता ने साधा निशाना

ईवीएम से होगी वोटिंगः प्रशासनिक जानकारी के अनुसार यह उपचुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. एक तरफ जहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच गहमागहमी शुरू हो रही हैं. पिछले साल चुनाव के दरमियान एक उम्मीदवार पप्पू उर्फ रणविजय कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी थी इस कारण उस वार्ड में चुनाव को कैंसिल कर दिया गया था

उम्मीदवार की हत्या हुई थीः बता दें कि नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में पिछले साल चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर उस वार्ड का चुनाव रद्द कर दी गई थी. ऐसे में अब चुनाव की तारीख निर्धारित होते ही तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके अलावा पिछली बार जो भी उम्मीदवार हार गए थे, उनके लिए किस्मत अजमाने का एक और मौका है.

"नगर परिषद मसौढी के वार्ड 23 में उपचुनाव होना है. यहां पर कुल 2 मतदान केंद्र बनाया जाएगा. वर्तमान में इसे 1754 वोटर हैं. मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा."-परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details