पटनाः राजधानी पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बसों में भर-भरकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.
ऑटो चालकों की हड़ताल से जनता परेशान, बसों में भर-भरकर लोग कर रहे सफर
राजधानी पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑटो चालकों ने की हड़ताल
दरअसल, ऑटो यूनियन संघ नये ट्रैफिक नियम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने आज पूरे दिन हड़ताल कर रखा है. ऑटो चालक संघ का कहना है कि तीन राज्यों ने केंद्र सरकार के आदेश को लागू नहीं किया है. इसलिए बिहार सरकार बढ़े हुए जुर्माने को तुरंत वापस ले. इधर ऑटो हड़ताल से बस स्टेशन समेत कई जगहों पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है.
आम लोगों को हो रही परेशानियां
वहीं, इस हड़ताल से परेशान आम लोगों का कहना है कि उन्हें अपने घर जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पटना स्टेशन से अपने घर जाने में हमें काफी परेशानियां हो रही है. वहीं ऑफिस जाने वाले लोग भी आज ऑफिस लेट हो जाने के भय से सिटी राइड बस से ठूस ठूस कर अपने ऑफिस जा रहे हैं. इस हड़ताल से खास कर महिलाओं को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.