बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्रोन कैमरे के जरिए लोगों पर रखी जाएगी नजर, डाकबंगला चौराहे पर DM ने किया टेस्ट - कोरोना वायरस

बिहार सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया. जिसके तहत राजधानी के 10 विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से आम जनता पर निगरानी रखी जाएगी.

ड्रोन के माध्यम से निगरानी
ड्रोन के माध्यम से निगरानी

By

Published : Apr 19, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 4:36 PM IST

पटना: जिले के डीएम कुमार रवि ने लॉकडाउन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु शहरी क्षेत्र में 10 महत्वपूर्ण इलाकों को चिन्हित किया. डीएम ने इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश जारी किया है. जिसके आलोक में पटना के डाकबंगला चौराहे पर डीएम कुमार रवि की उपस्थित में इसे संचालित किया गया.

पेश है एक रिपोर्ट

डाकबंगला चौराहे पर ड्रोन का टेस्ट
डीएम की उपस्थिति में पटना के डाकबंगला चौराहे पर ड्रोन का टेस्ट किया गया. राजधानी पटना के 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इसे स्थापित किया जाएगा. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आने के लिए पटना जिला के दानापुर, गांधी मैदान, डाकबांग्ला चौराहा, सचिवालय, पटना सिटी, पालीगंज, राजेंद्र नगर टर्मिनल और फुलवारी शरीफ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आएगा.

ड्रोन के माध्यम से निगरानी

ड्रोन से की जा रही निगरानी
वहीं, डीएम ने बताया कि हर क्षेत्र में एक-एक पायलट की तैनाती ड्रोन के साथ की गई है. ताकि हर क्षेत्र के भीड़भाड़ और सोशल डिस्टेंस की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके. साथ ही तकनीकी आधारित इस पद्धति के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के दो से ढाई किलोमीटर के रेडियस की फोटोग्राफी ली जाएगी. ड्रोन से ली गई फोटो से स्थिति, समय के आधार पर आसानी से दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details