पटना :29 अप्रैल दिन बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना से उत्पन्न हालात के हर पहलुओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और जरूरतमंद को हरसंभव मदद का लगातार निर्देश दे रहे हैं.
13 लाख 27 हजार लोग हो रहे लाभान्वित
सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 24 नए मामले आने के बाद बिहार में कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 383 हो गया है. बिहार में 203 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 72 हजार से ज्यादा लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 1401 क्वारेंटाईन सेंटर में 12 हजार 5 सौ लोग आवासित हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है. लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के अब तक 27 लाख 27 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 17 लाख 28 हजार आवेदकों के खाते में 1000 रूपये की राशि भेज दी गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिये बिहार के बाहर फंसे 9 राज्यों के 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिससे 13 लाख 27 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं.