बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लास्ट फेज चुनाव से पहले ईटीवी भारत पर पटना की पब्लिक ने की 'मन की बात'

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले करबिगहिया के मतदाताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याएं गिनाई. वहीं, लोगों ने स्थानीय नेता पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया.

स्थानीय जनता

By

Published : May 17, 2019, 12:49 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में आगामी 19 मई को अंतिम चरण में पटना में मतदान होना है. लेकिन इससे पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में मतदाताओं की राय जानने के लिए ईटीवी भारत कि टीम उनके बीच पहुंची. करबिगहिया के पूरे इलाके में लगभग 10,000 वोटर हैं. जहां महिला-पुरुष मतदाताओं ने बेबाकी से मन की बात कही. वहीं, जनता ने कई समस्याओं से अवगत कराया और अपने जन प्रतिनिधि पर कई आरोप लगाये.

लोगों ने गिनायी क्षेत्र की समस्या

करबिगहिया का पूरा इलाका वैसे तो राजधानी पटना का हिस्सा जरूर है. लेकिन विकास के नाम पर यहां गांव से भी बदतर हालत दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पूरे इलाके में नाला, सड़क और पानी की बहुत समस्याएं है. बरसात के दिनों में यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, पूरे गली में कच्ची सड़क है तो बरसात में नाले से पानी बाहर निकल जाता है. मतदाताओं ने नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त कई नेता यहां वोट मांगने आते हैं. हम सभी लोग वोट देकर नेता को जीत दिलाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेताजी यहां की सुधि लेने तक नहीं आते हैं. सिर्फ आश्वासन देते रहते हैं.

स्थानीय जनता की राय

विकास करने वालों को मिलेगा समर्थन- स्थानीय जनता

वहीं, कई लोगों ने मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर करते हुए नोटा बटन दबाने की बात कही तो किसी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई सारी गलतियों को बताया. लोगों ने स्थानीय विधायक नितिन नवीन एवं सांसद पर भी कई सवाल खड़े किए . महिला वोटरों ने कहा कि जो भी नेता विकास का काम करेंगे हम उनको वोट करेंगे. उन्हें इस बार समर्थन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details