बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में विधान सभा चुनाव कराना ठीक नहीं, हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर - High Court to stop assembly election

याचिकाकर्ता बद्री नारायण सिंह ने कहा कि पूरे विश्व के 61 देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. कई देशों में चुनाव पर रोक भी लगाई गई है. लेकिन बिहार में चुनाव आयोग चुनाव कराने की तैयारी करा रहा है, जो कि गलत है.

हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर
हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

By

Published : Jul 9, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:35 PM IST

पटना: बिहार निर्वाचन आयोग ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने अपने नियत समय पर ही होगा. आयोग के इस निर्णय के बाद जहां एक ओर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी ओर पटना हाई कोर्ट के वरीय वकील बद्री नारायण सिंह ने हाई कोर्ट में चुनाव रोकने के लिए एक जनहित याचिका दायर की है.

दायर जनहित याचिका

'जल्द होगी सुनवाई'
इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता बद्री नारायण सिंह ने कहा कि पूरे विश्व के 61 देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. कई देशों में चुनाव पर रोक भी लगाई गई है. लेकिन बिहार में चुनाव आयोग चुनाव कराने की तैयारी करा रहा है, जो कि गलत है.

कोरोना को लेकर दायर की गई याचिका

उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से संक्रमण बढ़ रहे हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति, राज्यपाल, चुनाव आयोग और सीएम नीतीश से पत्र लिखकर स्थिति सामान्य होने तक चुनाव टालने की मांग की थी. लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया है. सुनवाई को लेकर टोकन मिल गया है. जल्द ही इस मामले पर कोर्ट सुनावाई करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना
गौरतलब है कि बीते बुधवार को बिहार निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया था. आयोग ने कहा था कि बिहार में चनाव अपने निर्धारित समय पर ही संपन्न कराए जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है. गुरूवार तक बिहार में संक्रमित मरीज के आंकड़े ने 13 हजार की संख्या को पार कर लिया था. वहीं, इस वायरस के कारण 104 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details