बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी, अधिसूचना जारी

बिहार में मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. बिहार सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

patna
मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी

By

Published : Oct 6, 2020, 4:04 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. वोटिंग के दिन सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों या फिर फैक्ट्रियों में छुट्टी रहेगी. ताकि सभी लोग मतदान कर सकें.

तीन चरणों में होगा चुनाव
अधिसूचना के अनुसार सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी संस्थानों, प्रतिष्ठानों पर निर्देश लागू होगा. चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 विधानसभा और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

अवकाश की घोषणा
विधानसभावार जहां जिस दिन वोट डाले जाएंगे, वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और एनआईए एक्ट के तहत अवकाश की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details