आरजेडी ऑफिस में जनसुनवाई कार्यक्रम पटना: राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र राम और इसराइल मंसूरी शामिल हुए. दोनों नेताओं ने लोगों की शिकायत को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया.
ये भी पढे़ं- Patna News: RJD कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, मंत्री आलोक मेहता और जितेंद्र राय ने सुनी लोगों की शिकायत
राजद कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम के बाद मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि जमीन विवाद से जुड़े मामले ज्यादा थे. जिसको लेकर हमने संबंधित अधिकारी से बात किया है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जमीन विवाद के मामले को लेकर लगातार काम कर रहा है. आपको बता दें कि आज जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 76 मामले आए. जिसमे कुल 52 मामले जमीन विवाद से जुड़े थे और इसको लेकर मंत्री ने संबंधित अधिकारी से बात की.
आरेजेडी नेता का बीजेपी पर हमला: मंत्री सुरेंद्र राम के लैंड फॉर जोब मामले में तेजस्वी पर चार्ज सीट करने के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दिया और कहा कि जानबूझकर बीजेपी को लोग ऐसा कर रहे है कि गलत तरीके से संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है. जनता देख रही है ऐसे भी अगली बार बीजेपी की सरकार देश में नहीं आने वाली है. जनता इन्हें रिजेक्ट कर चुकी है. यही कारण है कि बीजेपी को बौखलाहट हो रही है और तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्षी पार्टी को डरा रही है.
"जनता देख रही है ऐसे भी अगली बार बीजेपी की सरकार देश में नहीं आने वाली है. जनता इन्हें रिजेक्ट कर चुकी है. यही कारण है कि बीजेपी को बौखलाहट हो रही है और तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्षी पार्टी को डरा रही है. लेकिन इससे राजद डरने वाली नहीं है. जो सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. वो किसी के सामने घुटने टेकनेवाले नहीं हैं. चाहे कुछ भी प्रयास बीजेपी के लोग कर लें."- सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार