बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के आदेश की उड़ी धज्जियां, बसों में ठूंस-ठूंस कर घर जा रहे लोग - Case of coronavirus in india

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसका असर पटना में देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुलेआम सड़कों पर नजर आ रहे हैं. वहीं, सरकारी बसों का परिचालन भी जारी है.

मीठापुर बस स्टैंड
मीठापुर बस स्टैंड

By

Published : Mar 23, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 2:42 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. लेकिन, इस लॉक डाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. पटना के मीठापुर स्थित बस स्टैंड में जिला प्रशासन के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ते दिखाई दी. आदेशों के खिलाफ सार्वजनिक वाहनों का परिचालन जारी है.

सरकारी आदेश की प्रति

दरअसल, जिला प्रशासन ने रविवार को ही आदेश जारी कर सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था. बावजूद इसके मीठापुर बस स्टैंड में मौजूद बसें धड़ल्ले से लोगों को बसों में भरकर और छत पर चढ़ाकर ले जाते हुए दिखाई पड़ रही हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

खचाखच भरी हैं बसें

पटना में लॉक डाउन का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. खासकर मीठापुर बस स्टैंड में अपने-अपने घर जाने वाले लोगों की भीड़ दिख रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग बसों से यात्रा करते नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें इस तरह यात्रा करने पर रोकती हुई भी दिखाई नहीं दे रही है. ऐसे में कहीं ना कहीं ये लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को आमंत्रित करते दिखाई पड़ रहे हैं.

Last Updated : Mar 23, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details