पटना: बिहार सरकार ने पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. लेकिन, इस लॉक डाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. पटना के मीठापुर स्थित बस स्टैंड में जिला प्रशासन के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ते दिखाई दी. आदेशों के खिलाफ सार्वजनिक वाहनों का परिचालन जारी है.
दरअसल, जिला प्रशासन ने रविवार को ही आदेश जारी कर सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था. बावजूद इसके मीठापुर बस स्टैंड में मौजूद बसें धड़ल्ले से लोगों को बसों में भरकर और छत पर चढ़ाकर ले जाते हुए दिखाई पड़ रही हैं.