पटना:बच्चा चोरी की अफवाहों ने राजधानी को अशांत कर दिया है. हर तरफ बच्चा चोर के शोर से पुलिस का जीना मुहाल हो गया है. शनिवार रात कुछ अराजक तत्वों ने बाईपास थाना और मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. जिसे लेकर भीड़ ने एक विक्षिप्त महिला की पिटाई कर दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को भीड़ के चगुंल से छुड़ाकर थाने ले गई.
भीड़ ने विक्षिप्त महिला को पीटा कानून को हाथ में नहीं लें
सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिस महिला पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया गया है. वह महिला बातचीत से विक्षिप्त मालूम होती है. फिलहाल महिला की पहचान की जा रही है. वहीं, एएसपी ने लोगों से अपील कि है की कोई भी विक्षिप्त, दिव्यांग या भिखारी को निशाना न बनाएं और कानून को कतई हाथ में नहीं ले. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
भीड़ ने विक्षिप्त महिला को पीटा सड़को पर एसएसपी
बतादें की राजधानी में बढ़ रहीं बच्चा चोरी और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए राजधानी की एसएसपी गरिमा मलिक अधिकारियों के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. वहीं, एसएसपी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अफवाहों से बचने की अपील कर रही है.