बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुरुवार को PU छात्रसंघ चुनाव के नॉमिनेशन का आखिरी दिन, जन अधिकार छात्र परिषद सभी पैनलों पर उतारेगा उम्मीदवार

पीयू में छात्रसंघ के चुनाव का असर अभी से देखने को मिल रहा है. विश्वविद्यालय कैंपस में सभी छात्र संघ देर रात तक चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

गौतम आनंद, जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष
गौतम आनंद, जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष

By

Published : Nov 27, 2019, 8:52 PM IST

पटना:आगामी 7 दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है. लेकिन, अभी तक इक्का-दुक्का उम्मीदवारों ने ही नॉमिनेशन दाखिल किया है. पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी के छात्र गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पीयू में छात्रसंघ के चुनाव का असर अभी से देखने को मिल रहा है. विश्वविद्यालय कैंपस में सभी छात्र संघ देर रात तक चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. पटना साइंस कॉलेज में देर शाम जन अधिकार छात्र परिषद के स्टूडेंट्स चुनाव को लेकर रणनीति बनाते दिखाई पड़े.

जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्यों का बयान

अकेली लड़ेगी जन अधिकार पार्टी
जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष गौतम आनंद ने बताया कि वह इस बार मजबूती से अकेले सभी पैनलों पर अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं. नामांकन के आखिरी दिन यानी कि गुरुवार को सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है. साथ ही यहां का माहौल भी सही नहीं है. छात्रावासों की जर्जर स्थिति है. शिक्षकों की कमी है और जो भी मूलभूत सुविधा छात्रों को मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे.

कैंपस में चुनावी रणनीति पर हो रही चर्चा

यह भी पढ़ें:'भ्रष्टाचार के मामले में दूसरे नंबर पर बिहार', शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरा

'पिछले साल जीतने वाली पार्टियों ने नहीं किया काम'
पिछले चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद से ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के प्रत्याशी शौकत अली ने बताया कि पिछले चुनाव में एबीवीपी और छात्र जदयू जीते थे. लेकिन, उन्होंने छात्र हित के लिए कोई काम नहीं किया. जन अधिकार पार्टी हमेशा छात्रों के हित के लिए लड़ी है. इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details