बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU के सील छात्रावासों में रह रहे 300 छात्रों के रिन्यूअल पर संशय बरकार - पटना विवि छात्र झड़प

पटना विवि के डीन एन के झा ने बताया कि सील किए गए छात्रावासों के 300 छात्रों से अधिक छात्रों के रिनुअल होने पर संशय बरकरार है. अभी तक जिला प्रशासन की जांच चल रही है.

सील छात्रावास

By

Published : Sep 26, 2019, 10:42 PM IST

पटना: पटना विवि प्रशासन की ओर से सील किए गए छात्रावास मामले में नया मोड़ आया है. आठ छात्रावास के तीन सौ छात्राओं के रिन्यूअल पर संशय बरकरार है. जब तक जिला प्रशासन की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक किसी छात्र को छात्रावास नहीं दिया जाएगा. इस कारण छात्रों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है.

प्रो. एन के झा

क्या कहते हैं डीन?
पटना विवि के डीन प्रो. एनके झा ने बताया कि राजधानी के अशोक राजपथ स्थित लालबाग मोहल्ले के निवासी और पटना विवि के मिंटू और जैक्शन छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 8 छात्रावासों को सील कर दिया था.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के बाद होगा फैसला
डीन ने कहा कि सील किए गए छात्रावासों में रहने वाले 300 से अधिक छात्रों के रिनुअल होने पर संशय बरकरार है. अभी तक जिला प्रशासन की जांच चल रही है. अगले आदेश तक किसी भी छात्र को छात्रावास आवंटन नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details