पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि शरीर में खून की आखिरी बूंद तक मैं हिंदुओं की रक्षा करता रहूंगा.
बोले गिरिराज- शरीर में खून की आखिरी बूंद तक करूंगा हिंदुओं की रक्षा - BJP MP GIRIRAJ SINGH
गिरिराज सिंह ने कहा मेरी गलती बस इतनी है कि मैं हिंदुओं के प्रति खड़ा हो जाता हूं. हिंदुओं की रक्षा के लिए मुझे कोई भी सजा हो, मैं भुगतने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं.
राजधानी के बापू सभागार में बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझपर नवादा में दंगा भड़काने का आरोप लगता है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि यह सरासर गलत है. मेरे नवादा आने से पहले वहां दंगा फसाद होता था, लेकिन जब से मैं वहां से सांसद चुना गया एक भी दंगा नहीं हुआ है.
गिरिराज सिंह ने कहा मेरी गलती बस इतनी है कि मैं हिंदुओं के प्रति खड़ा हो जाता हूं. हिंदुओं की रक्षा के लिए मुझे कोई भी सजा हो, मैं भुगतने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे शरीर में जब तक खून का एक भी कतरा रहेगा, मैं इनकी रक्षा करता रहूंगा.