पटनाःपशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु अस्पताल में ठंड की वजह से बीमार पालतू जानवरों का इलाज किया जा रहा है. ठंड के मौसम में अचानक पालतू पशुओं में कई तरह की बीमारी देखीं जा रही हैं. लोग पालतू पशुओं का इलाज करवाने अस्पताल आ रहे हैं.
पशु चिकित्सक की सलाह ठंड में कैल्शियम युक्त जानवरों को दें भोजन
पशु चिकित्सक की सलाह ठंड में पालतू जानवरों को साफ पानी और कैल्शियम युक्त भोजन देने से जानवरों को ठंड के असर से बचाया जा सकता है. ठंड के मौसम में पालतू जानवरों को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं.
ठंड में बिमारी खतरा जानवरों में बढ़ जाता है
पशु चिकित्सक पल्लव शेखर का मानना है कि ठंड के वजह से पालतू पशुओं में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. गाय और भैंस जैसे पालतू पशुओं में हैजा का प्रकोप बढ़ जाता है. ठंड के समय में जानवरों को स्वच्छ पानी देना चाहिए और सही देखभाल करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जानवरों को ठंड में कभी भी बासी पानी नहीं पिलाना चाहिए. उनके खानपान का खास ध्यान देना चाहिए.
दुधारु पशुओं के लिए आवश्यक है कैल्शियम
पशु डॉ. पल्लव शेखर कहते हैं कि इस मौसम में जानवरों के अंदर कैल्शियम की कमी हो जाती है. जो गाय दूध देती है उसमें मुख्य रूप से ऐसा देखा जाता है. इसीलिए दुधारू पशुओं को कैल्शियम युक्त भोजन देना चाहिए. साथ ही ये ध्यान देना चहिए की उनके रहने की जगह पर हमेशा गर्माहट बनी रहे. ठंड से बचाव के लिए जानवरों को खाने में गुड़ और अदरक का इस्तेमाल करें.