पटना: जिले के मोकामा प्रखंड अवस्थित आंगनबाड़ी कार्यालय पर सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
छह सुत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
यह प्रदर्शन मोकामा-घोसवरी आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित किया गया था. जिसमें सेविकाओं ने कार्यावधि आठ घंटा करने, डीबीटी के माध्यम से पोषाहार वितरण बंद करने और मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांग की.
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सीडीपीओ कार्यालय का भी घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीडीपीओ को भी सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी सेविका '...नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन'
सेविकाओं ने कहा कि वे लोग बहुत दिनों से कार्यावधि आठ घंटा करने, डीबीटी के माध्यम से पोषाहार वितरण बंद करने और मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांग कर रहे है. लेकिन उनका कोई सुन रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर जिले के तमाम अधिकारियों से मिल चुकी है. लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. यदि मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आदोलन की चेतावनी दी है.