बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राशन से वंचित महादलितों का विरोध-प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया आश्वासन - मसौढ़ी में विरोध प्रदर्शन

पटना में धनरूआ प्रखंड के नदवां गांव में सैकड़ों महादलित परिवारों को दो महीने से राशन नहीं मिला है. जिससे नाराज लोगों ने आज जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.

Protests in Masaurhi
Protests in Masaurhi

By

Published : Nov 20, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:36 PM IST

पटना:चुनाव का दौर खत्म हो चुका है, नई सरकार बन चुकी है. ऐसे में अब एक बार फिर से राशन के सवाल पर महादलित परिवार परेशान और हताश हैं. जिसको लेकर अब पंचायतों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहा है. मसौढ़ी के नदवां में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिन्हें पर्व के समय में भी राशन नहीं मिला है. जिस कारण लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. नदवां में सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें अक्टूबर और नवंबर महीने का राशन अभी तक नहीं मिला है.

राशन को लेकर फंसा पेंच
राशन डीलर का कहना है किअभी तक राशन नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि गोदाम से अनाज डीलर तक अनाज नहीं पहुंचा है. इस मामले में एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बहुत जल्द इस मामले का निपटारा होगा. वहीं धनरूआ के आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि अनाज उठाने के लिए डीलर को बोल दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

राशन मुहैया कराने का आश्वासन
गौरतलब है कि आज भी राशन पानी के अगर कोई विरोध प्रदर्शन करे तो सवाल सिस्टम पर उठना लाजमी है. धनरूआ का नदवां गांव में प्रदर्शन एक उदाहरण मात्र है. मसौढी अनुमंडल के तकरीबन 723 गांवों में से अधिकांश गांवों में लोग राशन नहीं मिलने से परेशान हैं. मामला साफ हैं कि डीलर और अनाज गोदाम संचालक के बीच तालमेल नहीं होने कारण अनाज गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details