बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में CAA और NRC के विरोध में बने कई शाहीन बाग, फैसला वापस लेने तक आंदोलन रहेगा जारी

प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि सरकार उनसे उनका घर छीन रही है. इसीलिए वो सब सड़कों पर उतरकर इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. इसलिए जब तक केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पटना
पटना

By

Published : Jan 24, 2020, 7:02 PM IST

पटना:राजधानी के सब्जीबाग में पिछले 12 दिनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन जारी है. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी सक्रिय हो चुकी हैं. वो सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए इस तरह के मुद्दे को शुरू करती है.

सीएए के विरोध में हो रहा प्रदर्शन

सब्जीबाग में विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि सरकार उनसे उनका घर छीन रही है. इसीलिए वो सब सड़कों पर उतरकर इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारी महिला कहना है कि सरकार इस कानून के जरिए लोगों को डरा रही है कि उन्हें देश से निकाल देगी. इसलिए जब तक केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी वापस नहीं ले लेते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पेश है रिपोर्ट

महागठबंधन और वामदलों के बड़े नेता हुए हैं शामिल
बता दें कि सब्जीबाग में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कई नामचीन पहुंचे थे. प्रदर्शन कर रहे इन लोगों को विपक्ष का सपोर्ट है. 24 घंटे आंदोलन स्थल पर नेताओं की आवाजाही जारी है. महागठबंधन और वाम दलों के तमाम बड़े नेता आंदोलन में शिरकत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, शिवानंद तिवारी और डी राजा समेत कई नेता आंदोलन का हिस्सा बन चुके हैं.

प्रदर्शन के दौरान लगाए गए पोस्टर

आंदोलन रहेगा जारी
राजधानी के सब्जीबाग के अलावा फुलवारी शरीफ और पीरबहोर इलाके में लोगों सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार के फैसले वापस लेने तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके लिए हम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details