बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फीस वापस करने और निजी स्कूलों पर रेगुलेटरी बॉडी बनाने को लेकर अभिभावक संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन - Regulatory body on private schools

राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर छात्र अभिभावक संघर्ष समिति ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा कोरोना काल के दौरान लिए गए फीस वापस करने और एक रेगुलेटरी बॉडी बनाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावक संघ ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

पटना
पटना

By

Published : Apr 4, 2021, 7:42 PM IST

पटना:राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर छात्र अभिभावक संघर्ष समिति ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा कोरोना कालके दौरान लिए गए फीस वापस करने और एक रेगुलेटरी बॉडी बनाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि निजी स्कूल कोरोना काल के दौरान लिए गए फीस को माफ करे, साथ ही सरकार निजी स्कूलों के ऊपर एक रेगुलेटरी बॉडी बनाए. ताकि वे मनमाने तरीके से अभिभावकों से फीस न वसूलें.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ ने निकाला आक्रोश मार्च, प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी का आरोप

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि वैसे अभिभावक जो अपने बच्चों की फीस जमा करने में सक्षम में नहीं है. उन बच्चों को परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जाए. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में शिक्षा मौलिक अधिकार में दर्ज है लेकिन फिर भी निजी स्कूल बच्चों की पढ़ाई रोक रहे हैं.

वहीं, प्रदर्शन कर रहे नीरज सिंह ने कहा कि सरकार उनकी दो सूत्रीय मांगों पर ध्यान दे और इस पर कार्रवाई करे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी इन मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में अभिभावक संघ उग्र प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: पटना: अभिवावक ने निजी स्कूलों की मनमानी से तंग आकर निकाला आक्रोश मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details