बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दवा दुकानदारों के प्रस्तावित बंद का डिप्लोमा फार्मासिस्ट्स ऑर्गनाइजेशन कर रहा विरोध

फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की ओर से तीन दिन दवा का दुकान बंद रहेगा, वह गलत है.

patna
patna

By

Published : Jan 21, 2020, 11:27 PM IST

पटनाः पूरे बिहार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बिहार की ओर से आगामी 22 जनवरी से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है. जिसका विरोध डिप्लोमा फार्मासिस्टस ऑर्गनाइजेशन बिहार छात्र संघ के छात्रों ने किया.

बंद का विरोध
फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की ओर से 3 दिन दवा का दुकान बंद रहेगा, वह गलत है. मरीजहित में ऐसा नहीं होना चाहिए. जिसका हम विरोध ही नहीं, जितने भी जन स्वास्थ्य के लोग हैं, जो भी घटना से घटित होंगे. सभी को हम लोग समर्थन दे रहे हैं. सभी को दवा मुहैया करा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःदेखिए किस प्रकार पटना में बंदूक की नोंक पर हुई लूट

3 दिन बंद रहेगी दवा की दुकानें
अरविंद कुमार बताया कि दवा बनाने से लेकर दवा की गुणवत्ता जांच, दवा का भंडारण, दवा का सही रख-रखाव और मरीजों को दवा की सही मात्रा में सही तरीके से उयोग की जानकारी और तकनीकी योग्यताधारी फार्मासिस्ट की ओर से ही दिया जाता है. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से गलत निर्णय लेकर 3 दिन पूरे बिहार में दवा दुकान बंद रख लाखों मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर समय रहते इन पर कोई कर्रवाई नहीं हुई, तो एसोसिएशन के गलत निर्णय की पूरी जवाबदेही सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details