पटना:पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल को एक ठेले पर लादकर और गैस सिलेंडर को अपने सिर पर रखकर विरोध जताया.
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ये भी पढ़ें-विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
महंगाई ने बिगाड़ा जायका
आंदोलनकारियों ने कहा कि आमजन पर महंगाई का निरंतर प्रहार हो रहा है. जिस प्रकार मोदी सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए रसोई गैस में कई तरह की स्कीम लाये थे. आज उसी रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो गई है. जिस कारण महिला चूल्हा जलाने के लिए मजबूर हो गई है.
तेल में लगी आग!
बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 14 दिन के अंदर सिलेंडर के दामों में 75 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है. भाजपा सरकार ने अभी तक अपने कार्यकाल में डीजल पर 8 गुना एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है.
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ये भी पढ़ें-अगली क्लास में प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चे
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
मसौढ़ी में युवा कांग्रेस ने कर्पूरी चौक के पास पेट्रोल डीजल और सिलेंडर गैस के दाम बढ़ने पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरफराज साहिल, इंद्रमणि देवी, लक्षमीणीया देवी, मुन्ना पासवान शिवपूजन सिंह, मृत्युंजय पांडे, इमरान खान, टीपू सुल्तान, टेरा चंद्रवंशी, गुड्डू रंगसाज कार्यक्रम में मौजूद रहे.