बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प, RPF जवान से हथियार छीनने की कोशिश - प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प

राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर वामदल कार्यकर्ता ट्रेड यूनियन की 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल के समर्थन में पहुंचे थे. यहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई. इसमें कुछ लोगों ने आरपीएफ के जवान का हथियार छीनने का प्रयास किया.

patna
प्रदर्शन के दौरान आरपीएफ जवान की हथियार छीनने की कोशिश

By

Published : Jan 8, 2020, 2:28 PM IST

पटना: ट्रेड यूनियन अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर वामदल के कार्यकर्ता उनके समर्थन में पहुंचे. यहां पुलिस से झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरपीएफ जवान का हथियार छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने चार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
हालांकि इस दौरान राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता और वामदल कार्यकर्ताओं ने रेल रोकने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन, मौके पर मौजूद आरपीएफ की टीम ने प्रदर्शनकारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई.

प्रदर्शन के दौरान आरपीएफ जवान की हथियार छीनने की कोशिश

मांगों को लेकर हड़ताल
बता दें कि पूरे देश में प्रदर्शन के जरिये ट्रेड यूनियन कई मुद्दों पर अपनी मांग रख रहे हैं. जिसमें कर्मचारियों का शोषण, अनुबंध पर बहाली, सभी सरकारी विभागों का निजीकरण और किसानों की हकमारी सहित अन्य मुद्दों शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details