मसौढ़ी (पटना): विभिन्न मांगों को लेकर मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनकारियों के अनशन के 48 घंटे बीत चुके हैं. धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी है. खबर लिखे जाने तक आमरण अनशन पर बैठे 5 सदस्यों की हालत खराब हो (Protesters Falling Ill in Masaurhi) चुकी है. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम गठित गई है. उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी नगर परिषद ऑफिस के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे लोग, कहा- पहले दी जा चुकी थी चेतावनी
दरअसल, नगर परिषद मसौढ़ी के समक्ष पिछले कई दिनों से चल रहा आंदोलन अब आमरण अनशन में तब्दील हो चुका है. इसके 48 घंटे के बाद कई सदस्यों की हालत खराब हो चुकी है. सूचना मिलते ही अनुमंडल रेफरल अस्पताल से एक टीम अनशन कार्यस्थल पर कैंप कर रही है. अभी चार लोगों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.