बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अनशन कर रहे 4 लोगों की तबीयत बिगड़ी, इलाज जारी - etv bharat bihar news

मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन (Protest At Masaurhi Nagar Parishad Office) पर बैठे लोगों के अनशन के 48 घंटे बीत चुके हैं. अब तक 5 लोगों की तबीयत खराब हो चुकी थी. मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2022, 5:48 PM IST

मसौढ़ी (पटना): विभिन्न मांगों को लेकर मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनकारियों के अनशन के 48 घंटे बीत चुके हैं. धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी है. खबर लिखे जाने तक आमरण अनशन पर बैठे 5 सदस्यों की हालत खराब हो (Protesters Falling Ill in Masaurhi) चुकी है. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल टीम गठित गई है. उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी नगर परिषद ऑफिस के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे लोग, कहा- पहले दी जा चुकी थी चेतावनी

दरअसल, नगर परिषद मसौढ़ी के समक्ष पिछले कई दिनों से चल रहा आंदोलन अब आमरण अनशन में तब्दील हो चुका है. इसके 48 घंटे के बाद कई सदस्यों की हालत खराब हो चुकी है. सूचना मिलते ही अनुमंडल रेफरल अस्पताल से एक टीम अनशन कार्यस्थल पर कैंप कर रही है. अभी चार लोगों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सिर्फ कागजों पर बन गए जमीन के मालिक, भूमि सुधार के तहत 3 डिसमिल जमीन के लिए तरस रहे गरीब

बता दें कि मसौढ़ी नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में चल रही सरकारी योजनाओं का टेंडर करवाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर लोग 12 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे थे. मांगें नहीं पूरी होने पर प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी. जब प्रशासन के साथ उनकी वार्ता सफल नहीं हो पाई तो उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया.

मिल रही जानकारी के अनुसार अनशन पर बैठे कई लोग पहले की कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं. बहरहाल, मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details