पटना: भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पटना के डाकबंगला चौराहा पर देखने को मिला. दिन भर यहां प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी चली. बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला और चौराहा पर धरना दिया. इस दौरान सड़क पर आगजनी भी की गई.
भारत बंद: पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाया उत्पात
कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के चलते राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था दिनभर प्रभावित रही. बंद समर्थकों ने डाकबंगला चौराहा पर जमकर उत्पात मचाया. इससे डाकबंगला चौराहा और गांधी मैदान इलाके में जाम की स्थिति बनी रही.
जाप कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को जबरन रोका
बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को जबरन रोका. वहीं, वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. राजद और कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैनर-पोस्टर फाड़कर जलाते दिखे.
इसके साथ ही प्रदर्शनकारी अलग-अलग तरह से अपना विरोध भी जता रहे थे. कई लोग रिक्शा पर खड़ा होकर डाकबंगला चौराहा के चारों तरफ घूमकर प्रदर्शन कर रहे थे तो कई सड़क पर चल रही गाड़ियों को रोककर नारेबाजी कर रहे थे. कुछ लोगों ने हथकड़ी लगाकर भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया.