पटनाः आर्थिक तंगी से जूझ रहा पटना नगर निगम अब टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त होता जा रहा है. निगम ने 17 बड़े बकायेदारों को कर नहीं चुकाने के कारण संपत्ति जब्त करने का नोटिस भेजा है. वहीं होल्डिंग कर में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. जिसके कारण सरकार और नगरनिगम का पटना में विरोध शुरू हो गया है.
होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी का विरोध
नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में प्रस्तावित 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी का विरोध पटना साहिब के राजद कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने नगर विकास और पटना नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अशोकराज पथ होते हुए आक्रोश मार्च निकाला. दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-भारी भरकम बजट फिर भी फंड के लिए तरस रहा पटना नगर निगम, ये है रोड़ा
कर वापस लेने की मांग
आक्रोश मार्च का नेतृत्व राजद के महासचिव बलराम चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लगे लॉकडॉन से लोग अभी तक उभरे नही है और सरकार दूसरा भार यहां की जनता को दे रही है. अगर सरकार जल्द इस पर विचार नहीं करेगी तो राजद कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.