विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह पटनाःशिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का रामचरितमानस पर दिए गए बयान (Controversy statement of Education Minister Chandrashekhar) पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को 3बजे आयकर गोलंबर पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा. ताकि लोगों को लगे कि उनके शिक्षा मंत्री कैसै हैं? शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से नाराज हिन्दू परिषद की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ेंःसुशील मोदी बोले- 'शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करें नीतीश, युवा दिखायें काले झंडे'
"शिक्षा मंत्री अपने बयान से चारों तरफ से घिर चुके हैं. लोगों की मांग है कि शिक्षा मंत्री अपने बयान को लेकर जल्द से जल्द माफी मांगे. किसी एक जाति धर्म की हमदर्दी बनने की कोशिश कर रहे हैं, यह उचित नहीं है. बयान के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा."-आरएन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
शिक्षा मंत्री का बयान अज्ञानी का बयानः विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान अज्ञानी का बयान है. अपना बयान वापस लेकर माफी मांगे. किसी एक समुदाय के लिए ज्ञान बांटना मूर्खता है. अगर शिक्षा मंत्री बयान वापस नहीं लेते हैं और माफी भी नहीं मांगेंगे तो उन पर बिहार सरकार को करवाई करनी होगी. मंत्रिमंडल से उनको बर्खास्त करना होगा. केंद्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि अन्यथा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आगे का रणनीति तैयार करना होगा. जिससे कि शिक्षा मंत्री के बयान से हिंदू समुदाय के लोगों को ठेस पहुचा है. इसी को लेकर कल पटना के आयकर ग्लोम्बर पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा
सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन होगाः राज्य के सभी जिला मुख्यालय में भी विश्व हिंदू परिषद के तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री का यह बयान छात्रों के दिल और दिमाग में नफरत फैलाने का काम किया गया है. रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है, यह सही नहीं है. शिक्षा मंत्री को छात्रों के बीच शिक्षा देना चाहिए था न कि नफरत फैलाने का काम करना चाहिए था.