मसौढ़ी:जिले के गडीहारा गांव के लोगों ने गांव में ही सहायक मतदान केंद्र बनाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों की माने तो चुनाव के दौरान काफी संख्या में बुजुर्ग महिला-पुरुष मतदान करने नहीं जाते हैं.
ये भी पढ़ें..राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
वार्ड नंबर 3 के लोगों का विरोध प्रदर्शन
गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर हुसैनचक गांव में मतदान केंद्र बने हैं. दूरी को लेकर बहुत सारे लोग प्रत्येक वर्ष मतदान से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में इस बार गांव में ही सहायक मतदान केंद्र बनाने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित गडीहारा गांव के वार्ड नंबर 3 के हैं. जहां 404 मतदाता हैं. जो इन दिनों परेशान हैं. दरअसल, गडीहारा गांव में दो वार्ड है, जिसमें वार्ड 04 के लिए गांव में ही मतदान केंद्र है. जबकी वार्ड 03 को गांव से पांच किलोमीटर दुर हुसैनचक में बनाया गया.
ये भी पढ़ें..किशनगंजः घर में आग लगने से एक की परिवार के 5 लोगों की मौत
गौरतलब है कि गडीहारा गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर हुसैनचक गांव में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वह भी एक सामुदायिक भवन के एक कमरे में जहां कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से एक कमरे में बने बुथ को लेकर फजीहत झेलनी पड़ती है. ऐसे में सभी मतदाताओं ने गांव में ही मतदान केंद्र बनाने को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय से गुहार लगाए हैं.