जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन पटना सिटी:राजधानी पटना में जन वितरण प्रणाली दुकानदार (Public Distribution System Shop In Patna) द्वारा दो महीने से राशन नहीं दिए जाने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. पूर्व पार्षद बलराम चौधरी के नेतृत्व में लाभुकों ने दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया.सरकार ने जहां 1 महीने में प्रति व्यक्ति की अनाज की खुराक 5 किलो कर दिया है. जिसमें 1 केजी गेहूं और 4 केजी चावल निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- जन वितरण प्रणाली के डीलर उपभोक्ताओं को 10 किलो कम दे रहे हैं अनाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जन वितरण प्रणाली दुकान पर प्रदर्शन: पटना सिटी में 2 महीने से जन वितरण प्रणाली की दुकान में अनाज का आवंटन नहीं होने से निराश लाभुकों ने जन वितरन दुकान के समक्ष वार्ड नंबर 60 के पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी के नेतृत्व में खाद आपूर्ति विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
अनाज नहीं मिलने से लाभुक परेशान: लाभुकों ने कहा कि जिस अनाज को जानवर सूंघते तक नहीं, वह अनाज आज की जनता खाने को मजबूर है. लेकिन उससे भी गौर करने वाली बात यह है कि जिस जन वितरण प्रणाली दुकान में राशन का आवंटन होता था. आज वही राशन दुकान में खराब अनाज दिखा कर दुकानदार लाभुकों को पैसा देकर अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं.
पूर्व पार्षद ने की जांच की मांग: पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी ने सरकार से अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के मिलीभगत से हो रहे कालाबाजारी की जांच करने की मांग की है. सरकार और खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आज लाभुक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब प्रति व्यक्ति पर 1 केजी गेहूं और चार किलो चावल का प्रावधान सरकार ने एक महीने के लिये निर्धारित किया है.