पटना: बीते साल पटना में हुए जलजमाव को भुलाया नहीं जा सकता है. बारिश के मौसम में राजधानी के कंकड़बाग में हर साल जलजमाव होता जाता है. इस बार नगर वासियों को जलजमाव को लेकर चिंता सता रही है.
कंकड़बाग के अशोक नगर के निवासी जलजमाव की समस्या को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए. इनका आरोप है कि अशोक नगर जीरो पॉइंट संप हाउस पर पानी का दबाव देने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि नए नाला का निर्माण कर अशोक नगर जीरो पॉइंट संप हाउस के पास पूराने नाले में जोड़ने से ये इलाका 8 फीट तक पानी में डूब जाएगा.
जलजमाव से लोग परेशान
लोगों ने नगर निगम के आयुक्त, बुडको केएमडी और नगर निगम के संबधित अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. लोगों का आरोप है सरकार की लापरवाही के कारण हर यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
मिलीभगत से हो रहा है यह कार्य
इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद कुमार संजीत ने बताया कि कई लोगों की मिलीभगत से यह काम हो रहा है. वार्ड पार्षद ने सीधा आरोप लगाया कि पुराने नाले की मरम्मत नहीं कर नया नाला बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए नाले को अशोक नगर जीरो पॉइंट के पास पुराने नाले से जोड़ने की बात कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो पूरे कंकड़बाग में जलजमाव हो जाएगा.