बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने की CBI जांच की मांग

मसौढ़ी में बीते 9 अक्टूबर को कररिया गांव में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज भाकपा माले और मसौढ़ी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2019, 5:13 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी में 9 अक्टूबर को एक लड़की की दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने 4 अपराधियों में से 3 अपराधियों को छोड़ दिया.

पुलिस के इस कार्रवाई के खिलाफ नाराज भाकपा माले और मसौढ़ी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं.

मसौढ़ी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सामूहिक दुष्कर्म की बात साबित
भाकपा माले और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब मामले में सामूहिक दुष्कर्म की बात साबित हो गई थी, तो फिर गिरफ्तार सभी आरोपियों में से पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी को जेल क्यों भेजा है. बाकी सभी आरोपियों को क्यों बरी कर दिया गया.

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

CBI जांच की मांग
प्रदर्शन कर रहे नेता और कार्यकर्ता मामले की CBI जांच की मांग कर रहे थे. इससे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच हो सकेगी. कार्यकर्ताओं ने यह साफ किया कि जल्द ही अगर पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ, तो हम सब राज्य में उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details