बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन में भाकपा माले के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम - Youth Shot Dead In Punpun

पुनपुन में भाकपा माले के कार्यकर्ता की हत्या कर (Youth Shot Dead In Punpun) दी गई है.मृतक जमीन खरीद बिक्री में ब्रोकर का काम करता था. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग और हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर पास के ही पुरैनिया चौक के पास स्थित स्टेट हाइवे-78 को जाम कर दिया

हत्या को लेकर बिहटा सरमेरा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन
हत्या को लेकर बिहटा सरमेरा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:27 PM IST

पटना:पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना स्थित डेहरी गांव निवासी अशोक मालाकार के 40 वर्षीय पुत्र बबन मालाबार की बीते शनिवार की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Punpun) कर दी. मृतक भाकपा माले का कार्यकर्ता था और जमीन खरीद बिक्री में ब्रोकर का काम करता था, इधर रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गांव के देवी स्थान के पास स्थित खेत में खुन से लथपथ उसकी शव पर नजर पड़ी. देखते ही देखते इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. इधर मौके पर परिजन समेत ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।इसबीच सूचना पाकर मौके पर पीपरा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से वह शव बरामद नही कर सकी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुरैनिया चौक के पास स्थित स्टेट हाइवे-78 को जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें:बक्सर में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस

बबन भाकपा माले का था सक्रिय सदस्य: वहां मौजूद लोगों ने कहा यह घटना माहौल को अशांत करने वाला है, यह चिंताजनक है पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ानी होगी और 1 सप्ताह के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार करना होगा. पीड़ित परिजनों को 10 लाख मुआवजा और उनके बच्चों को पढ़ाई का खर्चा उठाना होगा. घटना का सूचना मिलते ही एएसपी वैभव शर्मा (ASP Vaibhav Sharma) अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे लोगों को आश्वासन दिया है कि 1 सप्ताह के अंदर उन सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना को लेकर लगातार खोजबीन और ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है.

यह एक बड़ी साजिश है इस इलाके में छुपे हुए अपराधियों की खोजबीन कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाया जाए. इस इलाके में हमेशा शांति और अमन रहा है. जिसे कुछ लोग फिर से इस इलाकों को अशांत करना चाहते हैं:-गोपाल रविदास विधायक, फुलवारी शरिफ

पुलिस ने मौके से दो खोखा को किया बरामद:प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो 315 बोर का खोखा बरामद कीया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों के द्वारा मृतक के सिर में पीछे से गोली मारी गयी है. पुलिस ने संभावना जतायी है कि दो गोली ही मारी गयी है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाने की बात पुलिस ने बतायी है.इधर घटना के कारण के संबंध में पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है.

"परिजन ने अंतिम संस्कार से लौटने के बाद अपनी लिखित शिकायत देने की बात कही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कारवाई करेगी. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है, जिसमें जमीन खरीद बिक्री के ब्रोकर का काम भी शामिल है.बहुत जल्द उन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.":- थानाध्यक्ष प्रभारी, पिपरा थाना

घर से शनिवार की शाम निकला था मृतक: मृतक बबन मालाकार शनिवार की शाम घर से पुरैनिया बाजार जाने की बात कह निकला था. देर रात तक घर नही लौटने के बाद उसकी खोज परिजनों ने उसके रहने या ढहरने की संभावित जगहों पर की थी लेकिन कही कुछ पता नही चल पाया. इसबीच रविवार की सुबह उसका शव ही बरामद हो गया

यह भी पढ़ें:पटना में युवक की हत्याः माल नहीं खरीद रहा था डीलर, एजेंसी मालिक के गुर्गों ने दुकान पर की थी फायरिंग

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details