पटना: शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में लगातार शिक्षा पात्रता पास अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को अहले सुबह अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा अपने आवास पर नहीं थे. इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने मंत्री जी के आवास के सामने घंटों हंगामा किया.
2011 में निकाला गया था फॉर्म
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब सरकार ने 2011 में शिक्षा पात्रता के लिए फॉर्म निकाला था. तो हम लोगों ने फॉर्म भरा और 2012 में पात्रता का लेटर हमें मिला. लेकिन लेटर के बावजूद भी हम लोगों की बहाली नहीं हो पा रही है. हम लगातार सरकार के दरवाजे खटखटा रहे हैं. लेकिन अभी तक हमारी बातों को सुना नहीं गया. उन्होंने कहा कि जब हम लोग शिक्षा पात्रता पास कर चुके हैं, तब सरकार ने कहा कि बीएड की डिग्री होनी चाहिए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 2016 में बीएड भी किया.
लेकिन अब सरकार ने अपना तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि बहाली उन्हीं अभ्यार्थियों की हो सकती है, जिन्होंने 1 साल का बीएड किया है. लेकिन यह सबको पता है कि 2015 के बाद देश भर में बीएड 2 साल का हो गया है. उनका कहना है कि अब ऐसे में हम लोग 1 साल की डिग्री कहां से लाएं.