बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फल मंडी पहुंचे तेजस्वी, कहा- गरीबों की रोजी-रोटी छीनने नहीं देंगे - Fruit Market in patna

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फल मंडी तोड़े जाने का विरोध किया. तेजस्वी का कहना है कि सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मनमानी कर रही है. गरीब लोगों का रोजगार छीन रही है.

फल मंडी पहुंचे तेजस्वी यादव

By

Published : Aug 26, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 8:59 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीति में फिर सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को एकबार फिर अतिक्रमण हटाने के खिलाफ तेजस्वी यादव इनकम टैक्स गोलंबर के पास फल मंडी पहुंचे.

इनकम टैक्स गोलंबर के पास पहुंचे तेजस्वी यादव ने फल मंडी के दुकानदारों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि बिना किसी नोटिस के प्रशासन को इन गरीबों की रोजी-रोटी नहीं छीनने देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार जो कर रही है, वह गलत है. सरकार को पहले इन लोगों के रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. फिर बुलडोजर चलाना चाहिए.

मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

स्मार्ट सिटी के लिए चल रहा अभियान
दरअसल, पटना में स्मार्ट सिटी के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर हैं. इसको लेकर लगातार प्रशासन की कार्रवाई चल रही है. इससे सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग परेशान हैं. दूध मंडी के बाद अब आयकर गोलंबर के पास बनी वर्षों पुरानी फल मंडी भी तोड़े जाने की अटकलें हैं. जिससे दुकानदार डरे हुए हैं.

दुकानदारों ने लगाई तेजस्वी से गुहार
हालांकि, फल मंडी तोड़े जाने के बाबत कोई नोटिस नहीं दिया गया है. दुकानदारों ने इसे लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. जिसके बाद तेजस्वी यादव वहां पहुंचे और दुकानदारों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि बिना किसी नोटिस के और बिना उचित उपाय किए हुए प्रशासन दुकानदारों की रोजी-रोटी का सहारा नहीं उजाड़ सकता.

दुकानदारों से बात करते तेजस्वी

आरजेडी ने आनंद किशोर को सौंपा ज्ञापन
इस क्रम में तेजस्वी यादव ने वहां एक नारियल पानी की दुकान से नारियल पानी भी पिया. मौके पर उन्होंने दुकानदारों के हित के लिए कई सवाल उठाए. साथ ही राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. बता दें कि इससे पहले आरजेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा था. इस प्रतिनिधिमंडल में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पूर्व मंत्री आलोक मेहता शामिल थे.

तेजस्वी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई

दूध मंडी तोड़े जाने के विरोध में धरना
तेजस्वी यादव अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पटना रेलवे स्टेशन के पास दूध बाजार को तोड़े जाने के विरोध में बुधवार रात धरने पर बैठ गए थे. इस दौरान तेजस्वी यादव का समर्थन करने के लिए उनके भाई तेजप्रताप यादव भी पहुंचे थे. लंबे हाई वोल्‍टेज ड्रामे के बाद प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के आश्‍वासन के बाद तेजस्‍वी यादव ने धरना खत्म किया था.

Last Updated : Aug 26, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details