पटना:राजधानी के स्थित दूध मंडी में अवैध अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए वो खुद सड़क पर उतर आए हैं. तेजस्वी यादव बीच सड़क धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, प्रदर्शन की वजह से पटना स्टेशन तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई करते हुए पटना जंक्शन स्थित वर्षों पुरानी दूध मंडी को ध्वस्त कर दिया है. इसे लेकर यहां वर्षों से व्यवसाय करने वाले दूध व्यवसायियों ने हंगामा किया. उनका बचाव करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. लेकिन प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. इसके बाद तेजस्वी यादव धरने पर बैठ गए.