पटनाः बिहार के पटना नगर निगम में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन (Protest In Patna Municipal Corporation) देखने को मिला. सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हैं. सोमवार को हड़ताली कर्मियों का पटना नगर निगम मुख्यालय से सीएम हाउस तक पैदल मार्च का निकाला गया. निगम मुख्यालय से जैसे ही हजारों के तादाद में सफाईकर्मी सीएम हाउस के लिए कूच किए, मौर्य लोक परिसर के पास ही गेट बंद कर पुलिस ने रोक दिया.
यह भी पढ़ेंःPatna News: नगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण पटना की सड़कों पर दिखने लगा कूड़े का अंबार
'आउटसोर्स की व्यवस्था समाप्त हो': सफाई कर्मियों में से पांच प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट के साथ सीएम हाउस गए. मौके पर पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि वे लोग पांच मांगों को लेकर सीएम जा रहे हैं. उनकी प्रमुख मांग है कि 17 वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को स्थायी की जाए. इसके साथ ही पटना नगर निगम से आउटसोर्स की व्यवस्था को समाप्त की जाए.
'नगर निगम को लग रहा चूना': उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा आए दिन पटना नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनियां अपने दैनिक मजदूरों को पूरा वेतन भी नहीं दे रही. महीने में 30 से 31 दिन काम करते हैं और 26 दिन का पेमेंट बनता है. उसपर भी 22 से 24 दिन का ही पेमेंट कर्मियों को मिलता है. बाकी पैसा कंपनी गबन कर लेती हैं. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछली बार हड़ताल तुड़वाने के समय जिन बिंदुओं पर सभी ने हस्ताक्षर किया था वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है.
"हमारी मांग है कि निगम से आउटसोर्स कंपनी को हटाया जाए. यह कंपनी सफाईकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है. पूरे महीने का वेतन भी नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही मजदूरों को स्थाई करने की मांग भी शामिल है. इसी कारण हमलोग हड़ताल पर हैं. आज सीएम हाउस ज्ञापन सौंपने के लिए आए हैं." -चंद्र प्रकाश सिंह, अध्यक्ष, संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति
90 करोड़ रुपए का गबनःबीते दिनों नगर निगम के एक आउटसोर्स कंपनी में 1150 कंपनी ऐसे पाए गए थे, जो काम पर नहीं थे. उनके नाम पर 3 वर्षों से वेतन का भुगतान हो रहा था. इसके माध्यम से 90 करोड़ रुपए का गबन किया गया. इसके कारण कंपनी को ब्लैकलिस्टेड तो किया गया, लेकिन नगर निगम ने उस कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है. सफाईकर्मियों के नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि नगर निगम सफाई कर्मियों के ऊपर झूठा आरोप लगा रहा है कि वे हिंसा फैला रहे हैं.
"नगर निगम के सफाई कर्मी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हुए हैं. नगर निगम प्रशासन के किसी भी दबाव के आगे सफाई कर्मी झुकने वाले नहीं है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी"-जितेंद्र कुमार, सफाईकर्मियों के नेता