बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन के कारण निजी शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति, सरकार से सहायता की मांग - f private school teachers protest

पटना में निजी स्कूल के शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर पटनासिटी के मानस पथ पर हाथों में स्लोगन भरी तख्तियां लेकर मौन प्रदर्शन किया और सरकार से सहायता की मांग की.

Patna
Patna

By

Published : May 23, 2021, 7:58 PM IST

पटना:कोरोना काल में अबनिजी शिक्षण संस्थाओं से जुड़े शिक्षकों और कर्मियों की हालत बहुत दयनीय हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच लागू लॉकडाउन में बची खुची जमा पूंजी खत्म हो जाने के कारण उनको जीवन-यापन में परेशानी हो रही है. अपनी मांगों को लेकर रविवार को शिक्षकों ने पटनासिटी में मौन प्रदर्शन किया.

शिक्षकों का प्रदर्शन

कोरोना महामारी को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से प्राइवेट स्कूल बंद हैं. शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर पटनासिटी के मानस पथ पर हाथों में स्लोगन भरी तख्तियां लिए मौन प्रदर्शन किया है. हालांकि, प्रदर्शन कर रहे शिक्षक जो स्लोगन भरी तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उसमे काफी मात्रा अशुद्धि थी. जिसके बाद सवाल उठने लगा कि जो शिक्षक स्लोगन तक सही से नहीं लिख सकते हैं वो बच्चे को कैसे पढ़ाते होंगे.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:नालंदाः शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने सिर मुंडवाकर कोरोना से दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि

शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच लगाए गए लॉक डाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को हो रही है. पिछले वर्ष से लेकर इस समय तक प्राइवेट स्कूल बंद पड़े हुए हैं. इसके कारण शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, वहीं, शिक्षकों ने बिहार सरकार से मांग किया है कि जिस तरह से सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत अन्य लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है. उसी तरह से प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को भी सहायत दी जाए. ताकि शिक्षक समेत उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details