बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में CAB का जोरदार विरोध, धरने पर बैठे महागठबंधन के तमाम बड़े नेता - Citizenship amendment bill

राज्यसभा में इस बिल को पास करवाने में सरकार को मुश्किल हो सकती है. सत्ताधारी बीजेपी के पास कुल 83 राज्यसभा सांसद हैं. मतलब ये कि इस विधेयक को कानून की शक्ल देने के लिए बीजेपी को राज्यसभा में अन्य 37 सांसदों का समर्थन जुटाना होगा.

patna
धरना में शामिल नेतागण

By

Published : Dec 11, 2019, 1:49 PM IST

पटनाः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने सड़क पर उतरकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस ने गांधी मैदान से कारगिल चौक तक मार्च करके इस बिल का विरोध किया, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने अन्य सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर इस बिल के विरोध में धरना दिया.

विजय यादव, नेता हम

विरोध के लिए जुटे महागठबंधन के नेता
राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना के जेपी गोलंबर के पास नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना दिया गया. धरना में राजद के साथ हम, वीआईपी और रालोसपा के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. हम नेता विजय यादव ने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश जिस तरह से बीजेपी सरकार कर रही है, हम उसका विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ेंः जानें राज्यसभा में नागरिकता विधेयक पर मोदी सरकार का समीकरण

'जनता का ध्यान भटका रही है सरकार'
विजय यादव ने ये भी कहा कि देश में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है, बल्कि सरकार इस तरह का बिल लाकर धर्म की राजनीति कर रही है और जनता का ध्यान भटका रही है. हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी इसका जोरदार विरोध करेगी. राज्यसभा से ये बिल पास होने नहीं दिया जाएगा.

धरना में शामिल नेता और बयान देते हम के नेता

'राज्यसभा में होगी सरकार को मुश्किल'
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में इन दिनों राजनीति गरमा गई है. एक तरफ विपक्ष इसका विरोध कर रहा है तो दूसरी तरफ सरकार इस बिल को पास करवाने की कोशिश में लगी है. लोकसभा में ये बिल आसानी से पास हो चुका है. लेकिन राज्यसभा में इस बिल को पास करवाने में सरकार को मुश्किल हो सकती है. सत्ताधारी बीजेपी के पास कुल 83 राज्यसभा सांसद हैं. मतलब ये कि इस विधेयक को कानून की शक्ल देने के लिए बीजेपी को राज्यसभा में अन्य 37 सांसदों का समर्थन जुटाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details