पटना:केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज रालोसपा का धरना प्रदर्शन है. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में ये प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरने में कितनी पार्टियां शामिल होंगी, इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में होने वाले इस धरना प्रदर्शन को आरजेडी, कांग्रेस, हम और वीआईपी का समर्थन मिला है.
हालांकि कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर सभी घटक दलों में अनबन चल रही थी. रविवार को ‘हम’ अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा था कि यदि कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन के लिए पहल होगी, तभी उनकी पार्टी 13 नवंबर को होने वाले महागठबंधन के महाधरना में शामिल हो सकेगी.
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हम ने धरने में शामिल होने पर जताई सहमति
हालांकि मंगलवार को हम ने साफ कर दिया कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर अब कोई विवाद नहीं है. 13 नवंबर को महाधरने में महागठबंधन के तमाम घटक दल शामिल होंगे. हम पार्टी भी आंदोलन का हिस्सा होगी और सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएगी.
आरजेडी ने भी दिया समर्थन
हालांकि इससे पहले महागठबंधन बनाने की लगातार वकालत करने वाली पार्टी आरजेडी ने भी 13 नवंबर को होने वाले धरने से खुद को अलग कर लिया था. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व ने कहा था कि उनकी पार्टी अब महागठबंधन के धरने में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी का सांगठनिक चुनाव हो रहा है और हमारी पार्टी उसमें ज्यादा बिजी है, लेकिन अब सभी दलों ने महाधरने में शामिल होने के संकेत दे दिए हैं.