CTET BTET शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन पटना: राजधानी पटना में शिक्षक बहाली के सातवें चरण(Seventh phase of teacher reinstatement in Patna) की विज्ञप्ति को जारी करने की मांग को लेकर सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह पिछले 3 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस पर उन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.
पढ़ें-कब शुरू होगी 7वें चरण की बहाली? : शिक्षक अभ्यर्थियों बोले- '13 दिसंबर को विधानसभा घेराव'
CTET BTET शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि तेजस्वी ने जिस तरह से 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था सरकार अपने वादे को पूरा करें नहीं तो इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि आगे यह आंदोलन और भी उग्र होगा. इससे पहले सरकार को सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी करनी चाहिए.
नीतीश तेजस्वी से कर रहे नौकरी की गुहार : अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदर्शन के बावजूद शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी उनकी सुध लेने धरनास्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे विवश होकर शिक्षक अभ्यर्थियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. आज मंगलवार को बड़ी संख्या में पूरे बिहार से हजारों महिला, दिव्यांग सहित शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचकर डाकबंगला चौराहे पर नाकाबंदी कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन यहां से आगे जाने के लिए बैरिकेटिंग कर रही है.
"प्रदर्शन के बावजूद शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी उनकी सुध लेने धरनास्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे विवश होकर शिक्षक अभ्यर्थियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. आज मंगलवार को बड़ी संख्या में पूरे बिहार से हजारों महिला, दिव्यांग सहित शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचकर डाकबंगला चौराहे पर नाकाबंदी कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं."- शिक्षक अभ्यर्थी
पढ़ें:सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है'