बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले सफाई कर्मियों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय पर किया हंगामा - सफाई कर्मियों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय पर किया हंगामा

पटना में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले दैनिक मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मयों ने विभाग पर पांच महीने से वेतन नहीं देने की बात कही है. निगम कर्मियों द्वारा हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन को खत्म करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में निगम कर्मियों का हंगामा
पटना में निगम कर्मियों का हंगामा

By

Published : May 25, 2022, 3:56 PM IST

पटना:राजधानी पटना के बांकीपुर अंचल कार्यालय के बाहर बुधवार को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले सैकड़ों सफाई कर्मियों ने अगजनी कर हंगामा (Protest of corporation workers in Patna) कर दिया. निगम कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों का आरोप है कि अंचल कार्यालय के बायोमैट्रिक सिस्टम में आई खराबी के बाद भी विभाग उनके वेतन को काटने का काम कर रहा है. जिसके विरोध में सभी कर्मी एकजुट हुए हैं.

ये भी पढ़ें-बेतिया में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

सफाई कर्मियों ने किया हंगामा: बांकीपुर नगर निगम अंचल कार्यालय के बाहर चिलचिलाती धूप में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले जुटे सैकड़ों सफाई मजदूरों ने अंचल कार्यालय के बाहर अगजनी कर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि पिछले 5 महीनों से नगर निगम अंचल कार्यालय द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है.

सफाई कर्मियों ने विभाग पर लगाया आरोप: सफाई कर्मियों ने कहा कि जब वे लोग वेतन की मांग कर रहे हैं तो बायोमैट्रिक सिस्टम के जरिए बनाई गई हाजिरी का हवाला देकर उनके वेतन देने का काम विभाग कर रहा है, जबकि बायोमैट्रिक सिस्टम कई महीनों से खराब पड़ा है. इसकी जानकारी विभाग को भी दी जा चुकी है. सफाई कर्मियों ने बताया कि विभाग अपनी मनमानी पर अड़ा है. वहीं, निगम अंचल कार्यालय में हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details