बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार, डायरेक्टर कार्यालय के सामने जुटे कर्मचारी - work stoped in IGIMS

कर्मियों का का कहना है कि उन्हें वीक ऑफ के अलावा किसी प्रकार का कोई सीएल और पब्लिक होली डे ऑफ नहीं मिलता है. अगर ऑफ लेते हैं तो 1 दिन के ऑफ पर 2 दिन का वेतन काटा जाता है.

Patna
प्रदर्शन करते कर्मी

By

Published : Dec 20, 2019, 2:55 PM IST

पटनाः राजधानी के प्रतिष्ठित आईजीआईएमएस में M-4 सॉल्यूशन कंपनी से जुड़े संविदा पर बहाल कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार किया है. इस कार्य बहिष्कार में कंपनी से जुड़े टेक्निकल स्टाफ, नॉन टेक्निकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ शामिल है. कर्मियों का कहना है कि उन्हें पेमेंट सही समय पर नहीं मिलती है और हमेशा कुछ वेतन काट लिया जाता है.

जानकारी देते हॉस्पिटल अटेंडेंट दयानंद कुमार

कंपनी के डायरेक्टर का हो रहा विरोध
M4 सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े नर्सिंग स्टाफ कर्मियों ने कंपनी के डायरेक्टर का विरोध करते हुए काम ठप कर दिया. आईजीआईएमएस के डायरेक्टर कार्यालय के सामने इन कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया. इसके बाद कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल आईजीआईएमएस प्रशासन से मिला. हॉस्पिटल अटेंडेंट दयानंद कुमार ने बताया कि इस बार 2 महीना लेट पेमेंट मिला. उसमें भी बेवजह का पैसा काट लिया गया है.

प्रदर्शन करते कर्मी

38,000 बोलकर 18 हजार मिलता है वेतन
संविदा पर बहाल स्टाफ शिल्पी रानी ने बताया कि ढाई साल पहले उनकी जॉइनिंग 38000 महीने पर हुई थी. लेकिन उन्हें 18 हजार वेतन ही मिलता है. उन्होंने कहा कि सैलरी बढ़ाने के लिए हम लोगों ने कार्य बहिष्कार किया है. इसके साथ ही उन्हें किसी प्रकार का कोई सीएल और पब्लिक होली डे का ऑफ नहीं मिलता है. वीक ऑफ के अलावा उन्हें किसी प्रकार का ऑफ नहीं मिलता है. अगर ऑफ लेते हैं तो 1 दिन के ऑफ का 2 दिन का पैसा काटा जाता है.

कार्य बहिष्कार करते संविदा कर्मी

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में 7 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

कर्मियों को दी जाए जॉब गारंटी
आईजीआईएमएस प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने गए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य कृष्णा कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों से आईजीआईएमएस प्रशासन को अवगत कराया है. जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर से शाम 5:00 बजे मिलने का समय तय हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी कई मांग हैं, जिनमें प्रमुख ये है कि कर्मियों को जॉब की सुरक्षा मिले. उन्होंने बताया कि यहां कई कर्मी ऐसे हैं जो लंबे वर्षों से आईजीआईएमएस में संविदा पर अपनी सेवा दे रहे हैं और उन्हें जॉब की कोई गारंटी नहीं है. एक कंप्लेन अगर किसी कर्मी का उनके पास आता है तो उसे तुरंत निकाल दिया जाता है. जबकि इस पर इंक्वायरी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details