पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान में अपनी नियुक्ति को स्थाई करने की मांग को लेकर सैकड़ों संविदा चालक सिपाहियों (Contract Driver Constables) ने हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर और काला बिल्ला लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से अपनी नियुक्ति स्थाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-बिहार PHQ का फैसला: संविदा ड्राइवर की सेवा 31 जुलाई तक हो जाएगी समाप्त
मौके पर मौजूद चालक सिपाही पंकज ने बताया कि 2010 में संविदा पर बहाल बिहार पुलिस (Bihar Police) के संविदा चालकों को विभाग ने 11 साल तक काम लेने के बाद अब बाहर का रास्ता दिखाने का आदेश जारी किया है. पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में 31 जुलाई 2021 तक कार्य समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
''11 साल तक सरकार और विभाग की सेवा करने के बाद विभाग ने उन्हें नौकरी से हटाने के आदेश जारी किए हैं. आखिर उम्र के इस पड़ाव में करीब 200 बिहार पुलिस के संविदा चालक सिपाही अब जाएं तो जाएं कहां.''- पंकज, संविदा चालक सिपाही
संविदा चालक सिपाही पंकज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान से सभी संविदा पर बहाल कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा था कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, जल्द ही सभी संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी स्थाई कर दी जाएगी. बावजूद इसके अभी तक संविदा चालक सिपाहियों की नौकरी स्थाई नहीं की गई है. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे संविदा चालकों ने मुख्यमंत्री से उनकी नौकरी स्थाई करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-अधर में बिहार के संविदा कर्मियों का भविष्य, आखिरकार कब लागू होगी चौधरी कमेटी की रिपोर्ट
बता दें कि पुलिस विभाग में चालकों की कमी की वजह से संविदा पर चालकों की भर्ती की गई थी. ये चालक कई पुलिस कार्यालयों सहित कई थानों में संविदा पर कार्यरत थे. अब इन लोगों कि संविदा का सेवा समाप्त हो रही है.