पटना:प्रदेश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. ऐसे में में इस राजनीतिक उमस के बीच कई सियासी दल और संगठन अपनी सियासी रोटी भी जमकर सेंक रहें है.
इसी क्रम में आज पर राजधानी में कांग्रेस की ओर से कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम से बिहार प्रभारी विरेंद्र राठौर और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ मार्च' निकाला गया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
'देश को भ्रामित कर रहें है गृह मंत्री'
मार्च के दौरान ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के सभी मंत्री समेत देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झूठ बोल रहे है. वे देश की जनता को भ्रामित कर रहे हैं.
विरोध मार्च निकालते कांग्रेस नेता 'असंवैधानिक ताकत देश में हावी'
विरोध मार्च के दौरान जिला प्रशासन ने मार्च को बीच में ही रोक दिया. इस मामले में बात करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र राठौर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से मार्च कर रहे थे. जिसे बीच में ही रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि देश में कुछ असंवैधानिक ताकत हावी हो चुकी है. इस तानाशाह शासनकाल में जनता की आवाज को कुचली जा रही है. किसी को कुछ भी नहीं बोलने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लोगों का अधिकार छिन कर उन्हें भ्रमित कर रहे हैं.
पहले भी निकाला जा चुका है विरोध-मार्च
गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब कांग्रेस एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर आंदोलन कर रही है.इसस मार्च से पहले कांग्रेस ने बीते 21 दिसंबर को राजद के साथ विरोध-मार्च निकाला था.