पटना: राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (Protest of BPSC candidates in Patna) चल रहा है. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट में धांधली और गलत प्रश्नों के अंक कम करके रिवाइस कट ऑफ जारी करते हुए रिवाइस रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी बुधवार को महाआंदोलन कर रहे हैं. इस महाआंदोलन के तहत पटना साइंस कॉलेज से हजारों की तादाद में बीपीएससी अभ्यर्थी पैदल मार्च निकालने हैं और भिखना पहाड़ी होते हुए गांधी मैदान और फिर गांधी मैदान से राजभवन तक कूच करेंगे. छात्र नेता दिलीप की अगुवाई में हजारों की तादाद में अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा में हो रही गड़बड़ी का विरोध कर रहे हैं और पूरे गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'
बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन:छात्र नेता दिलीप ने बताया कि कई बार उन्होंने बीपीएससी गेट पर जाकर धरना प्रदर्शन किया और आयोग के अध्यक्ष ने 72 घंटे के अंदर निर्णय लेने की बात कही लेकिन 72 घंटे की बीते कई दिन हो गए और इस पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में मजबूर होकर अभ्यर्थियों को आज आंदोलन करना पड़ रहा है. दिलीप ने बताया कि उनकी मांग है कि गलत प्रश्नों के अंक कम करके रिवाइज रिजल्ट जारी किया जाए. गलत प्रश्न पूछने से जो बीपीएससी की साख गिर रही है और परीक्षा का क्वेश्चन पेपर जिस प्रकार वायरल हो जा रहा है पूरे मामले की सीबीआई जांच हो. क्वेश्चन से ई ऑप्शन को हटाया जाए. बीपीएससी 68वीं से परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों का कम से कम 10% रिजल्ट जारी किया जाए.
"हमलोगों ने बीपीएससी गेट पर जाकर धरना प्रदर्शन किया और आयोग के अध्यक्ष ने 72 घंटे के अंदर निर्णय लेने की बात कही लेकिन 72 घंटे की बीते कई दिन हो गए और इस पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में मजबूर होकर अभ्यर्थियों को आज आंदोलन करना पड़ रहा है. इस पूरे मामले में सरकार भी चुप्पी साधे हुए हैं और वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार हस्तक्षेप करें और 6 लाख अभ्यर्थियों के साथ न्याय करें"- दिलीप कुमार, छात्र नेता
प्रदर्शन में शामिल छात्र नागमणि ने बताया कि उनका प्रीलिम्स रिजल्ट क्वालिफाइड है बावजूद इसके वह आंदोलन में है क्योंकि वह नहीं चाहते कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो. आज दूसरे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है हो सकता है कि मेंस परीक्षा के समय उनके साथ खिलवाड़ कर दिया जाए क्योंकि बीपीएससी के रिजल्ट में लगातार गड़बड़ी हो रही है और इस गड़बड़ी को दूर करने की ही उन लोगों की मांग है. आयोग के अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे की मांग करते हैं.
वहीं, प्रदर्शन में शामिल बीपीएससी अभ्यर्थी दीपू कुमार ने बताया कि बीपीएससी को लेकर प्रदेश के लोगों में एक सम्मान की भावना होती है जो पूरी तरह खत्म होते जा रही है. यह एक सम्मानित आयोग है और इसकी साख दांव पर है. आयोग ने इस प्रकार की गड़बड़ियां हो रही है प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले वायरल हो जा रहा है गलत प्रश्न पूछे जा रहे हैं रिजल्ट में गड़बड़ी हो रही है और इससे आयोग की साख खत्म हो रही है और वह इस साख को बचाने के लिए सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं और इन्हीं मांग को लेकर वह आज महा आंदोलन में शामिल हैं.
मेंस परीक्षा की तिथि एक महीना आगे बढ़े:आंदोलन में शामिल छात्रा अर्चना ने बताया कि पिछले 15 दिनों में 3 बार वह आयोग के कार्यालय के बाहर जाकर प्रदर्शन कर चुकी है और बावजूद इसके आयोग संज्ञान नहीं ले रहा है. ऐसे में आज आरपार के मूड में अभ्यर्थी हैं. उनकी मांग है कि तमाम गड़बड़ियों की सीबीआई जांच हो और रिवाइज रिजल्ट जारी किया जाए नहीं तो अब बिहार के हर गलियों से आंदोलन शुरू होगा. अर्चना ने बताया कि झंडा दिवस है, ऐसे में वह हाथों में झंडा लेकर और तमाम अभ्यर्थी हाथों में झंडा लेकर अपने हक की मांग को लेकर आंदोलन में उतरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी छात्र अपने हक की वाजिब मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से मांग करते कि सरकार इसमें हस्तक्षेप करें और उनकी मांगों पर सुनवाई करें. युवाओं के भविष्य को डूबने से बचाया जाए और परीक्षा में हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराई जाए. इसके साथ ही गलत प्रश्नों के अंक कम कर रिवाइज रिजल्ट जारी करते हुए मेंस परीक्षा की तिथि एक महीना आगे एक्सटेंड की जाए.