पटना: राजधानी के मसौढ़ी में बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के दोहरी नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि जिस तरह सरकार यहां के करीब और युवाओं को मुख्य दिशा से भटकाने का काम कर रही है. वो कहीं से भी उचित नहीं है.
पटना: मसौढ़ी में बिहार राज्य किसान सभा का प्रदर्शन, कहा- गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं - patna latest news
मसौढ़ी में बिहार राज्य किसान सभा ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसे बीमारी से लड़ रहा है. जनता परेशान हैं. गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है और सरकार इन मुद्दों पर धयान ना देकर मंदिर निर्माण में लगी हुई है. आस्था के नाम पर देश की बहुत बड़ी आबादी को सरकार ठगने का काम कर रही है.
सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की समस्या की ओर ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. लेकिन सरकार उनका कर्ज माफ करने के बजाए उनको लोन लेने के लिए प्रेरित कर रही है.