बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ फूटा आयुष स्वास्थ्य कर्मचारियों का गुस्सा, किया क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव - आयुष स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव

आयुर्वेद संक्रामक रोग अनुसंधान संस्थान से कर्मचारियों को हटाए जाने को लेकर आयुष स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा अब दिखने लगा है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया.

आयुष स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन
आयुष स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2020, 7:19 PM IST

पटना सिटी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्यरत आयुष स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आयुष मंत्रालय की ओर से आयुर्वेद संक्रामक रोग अनुसंधान संस्थान से कर्मचारियों को हटाए जाने पर कर्मचारियों में गुस्सा है. उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया.

प्रदर्शन कर रहे आयुष स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने पटना सिटी आरएमआरआई परिसर में आयुष मंत्रालय के निर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक संक्रामक रोग अनुसंधान संस्थान में हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में हमने दिन-रात एक कर कार्य किया लेकिन आयुष मंत्रालय ने 132 कर्मचारियों को निकाल दिया जो कि गलत है.

क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे आयुष स्वास्थ्य कर्मचारी

'गलत है मंत्रालय की ओर से की गई कार्रवाई'
आक्रोशित आयुष स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि इस कार्रवाई से वे बेरोजगार हो जाएंगे और उनके सामने भुखमरी की नौबत आ जाएगी. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

आयुष कर्मचारियों में गुस्सा

विभाग की ओर से मिला जवाब
वहीं, क्षेत्रीय उप निदेशक बीआर बीणा ने कहा कि आयुष मंत्रालय से प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाता है. फिलहाल अभी विभाग की ओर से कर्मचारियों को हटाने का फाइनल कोई रोस्टर नहीं आया है. आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान से 162 कर्मचारियों को हटाये जाने से नाराज आयुषकर्मियों ने संस्थान के सहायक निदेशक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details