पटना: बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण का विरोध (Protest of Bankers) कर रहा है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार सुनील कुमार कहते हैं कि केंद्र सरकार की निजीकरण पॉलिसी और देश के कुछ सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण (Privatization of Public Banks) के खिलाफ बैंक एसोसिएशन लगातार आंदोलन कर रहा है. अगर केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही तो आने वाले 16 और 17 दिसंबर को पूरे देश में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सिवान में बैंकों की हड़ताल से 300 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित, मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
वहीं बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (Bank Of India Officers Association) के राष्ट्रीय सलाहकार ने जानकारी दी कि सरकार के निजीकरण के खिलाफ बैंक हड़ताल पर रहेंगे. बावजूद इसके सरकार अपने निजीकरण पॉलिसी को वापस नहीं लेती तो देशभर के बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे. सुनील कुमार कहते हैं कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण करने जा रही है. जो लगातार मुनाफे में है और लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. सुनील कहते हैं कि देश के यह सार्वजनिक बैंक ने ही 2008 में देश को आर्थिक नुकसान होने पर काफी सहायता प्रदान की थी. और आज सरकार कुछ निजी संस्थानों को लाभ दिलाने के लिए ऐसे सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण करने जा रही है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है.