पटना:बीएमसी द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस तोड़ने के बाद देश भर में सियासत शुरू हो गई है. महाराष्ट्र सरकार को लेकर देशभर के युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया.
पटना: कंगना के समर्थन में प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी - protest in support of Kangana
पटना बोरिंग रोड में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत पर करवाई बंद करने की मांग की.
![पटना: कंगना के समर्थन में प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी Kangana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8765788-929-8765788-1599831831146.jpg)
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि यदि उद्धव सरकार कंगना रनौत पर करवाई बंद नहीं करती है और पत्रकारों को नहीं नहीं छोड़ती है. तो हम सभी उद्धव ठाकरे को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई खुलासे किए हैं, लेकिन अब कंगना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की और अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है.